भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग ने 108 एंबुलेंस को मौके पर रवाना किया। राहत और बचाव दल ने तुरंत घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है — मृतकों की पहचान विकास पुत्र श्री राम (वाहन चालक) और शिशपाल पुत्र श्री फूल सिंह, दोनों निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है। वहीं चार लोग घायल बताए गए हैं — टिप्पू पुत्र जगराम सिंह (42), सुनील पुत्र रामकुमार (32), जौनी कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह (28), तीनों निवासी बिजनौर (उ.प्र.), और सुनील कुमार पुत्र लीलापथ सिंह (38), निवासी ग्राम जवलपुर। मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह विष्ट मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

    रुद्रप्रयाग। एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देश पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के साथ सभी थाना प्रभारी…

    श्री केदार शीतकालीन यात्रा का पारंपरिक शुभारम्भ , विशेष पूजा-अर्चना और जल कलश यात्रा ने बढ़ाई भव्यता।

    रूद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से आज शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया। प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *