
भूपेंद्र सिंह भण्डारी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग में कई लोगों में आज भी ईमानदारी कूट कूट कर भरी है। वाकिया अगस्त्यमुनि का है जहाँ युवा कल्याण विभाग में वाहन चालक भूपेंद्र सिंह (जो कि बाबई गाँव के निवासी हैं),को सड़क किनारे पैसों से भरा पर्स व मोबाइल फोन पड़ा मिला।
भूपेंद्र सिंह और उनके साथ मनवर सिंह नेगी, चाका निवासी ने पर्स उठाया और उसमें रखे दस्तावेज के आधार पर सम्पर्क कर पर्स के मालिक को अवगत कराया,उन्हें उनका पर्स व मोबाइल फोन लौटा दिया।
वहीँ पर्स मिलने पर पर्स के मालिक ने भूपेंद्र सिंह और इनके साथी का आभार धन्यवाद जताते हुए कहा कि आज के युग में भी ऐसे ईमानदार लोग मौजूद हैं, जोकि अन्य लोगों को लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।