
रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी
रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो चुका है, जिससे पूरा डर के साये में है।बताते चलें कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा जिला आपदा कंट्रोल रूम को फोन के माध्यम से यह सूचना दी कि मलाऊ तोक के समीप देर रात्रि से हो रही भारी बारिश से चलते भूस्खलन होने से सतेसिंह करासी के आवासीय मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है, अगर ऐसे ही आगे भी बारिश होती रही तो मकान कभी भी जमीदोज
हो सकता है।वहीँ परिवार वालों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की मदद करने की माँग उठाई है।
इधर भूस्खलन के कारण गाँव का मुख्य पैदल मार्ग एंव पेयजल लाइन भी टूट चुकी है, जिससे क्षेत्र में पीने के पानी का भी संकट गहराने लगा है। जबकि तल्लानागपुर पेयजल योजना के प्रमुख पम्प भी नदी में आये भारी मलवा रेत के चलते बन्द है।
वहीँ ग्रामीण पंकज करासी व अन्य ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन,तहसील प्रशासन से यथा धीघ्र पीड़ित परिवार के आवासीय मकान को होने वाले खतरे से बचाने और पीने के पानी की छतिग्रस्त लाइन को जल्द से जल्द ठीक कराने की अपील की है।