त्योहारों से पहले रुद्रप्रयाग प्रशासन का सख्त रुख — संयुक्त टीम की कार्रवाई में 42 घरेलू सिलेंडर जब्त, मिठाई के सैंपल जांच को भेजे

रुद्रप्रयाग। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन के आदेश पर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में पुलिस, खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में होटलों, ढाबों और मिठाई की दुकानों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का उपयोग पाया गया, जिसे गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल जब्ती की कार्रवाई की गई। टीम ने कुल 42 घरेलू सिलेंडर जब्त किए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर का प्रयोग नियमों का उल्लंघन है और आगे भी इस पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

त्योहारों के मद्देनज़र मिठाई की दुकानों का भी गहन निरीक्षण किया गया। मिलावट की आशंका को देखते हुए टीम ने कई दुकानों से मिठाई के सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। अधिकारियों ने कहा कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान फल और सब्जी विक्रेताओं को भी अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। जिन दुकानों में रेट लिस्ट नहीं पाई गई, उनके चालान काटे गए और भविष्य में दोबारा गलती पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने कहा कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है और त्योहारों तक निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जनपद में बिकने वाले खाद्य पदार्थ पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित हों तथा किसी भी व्यापारी को नियमों से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने बताया कि अभियान के दौरान कई होटलों और भोजनालयों में घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग पाया गया, जिसके बाद जब्ती की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार प्रणव पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रेम बल्लभ सती, चंद्रमोहन बरमोला, विजय शाह, वीरेंद्र नेगी तथा बाट माप निरीक्षक मयंक चंदोला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *