
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ सेक्टर अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आज 26.अगस्त 2025 को केदारनाथ मंदिर से ऊपर चौराबाडी ताल के समीप एक नरककाल मिला है जिसे सेक्ट्रर अधिकारी व वाई0एम0एफ0 के जवानों द्वारा नीचे लाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से मिले पहिचान कार्ड के अनुसार व्यक्ति का नाम Nomula Rishwanth जोकि तेलंगाना के रहना वाला है।साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग भेजा जा रहा है।