थाना अगस्तमुनि क्षेत्र में एक युवक के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस और SDRF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराहनीय जीवन रक्षक अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिमली बैंड से आगे एक युवक मोबाइल पर बात करते समय अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अगस्तमुनि पुलिस और SDRF की टीम तत्काल आवश्यक राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और विषम परिस्थितियों के बावजूद खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुंच बनाई। रेस्क्यू टीम ने सूझबूझ और समन्वय के साथ युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि उपचार हेतु भेजा गया।
घायल युवक की पहचान अरविंद राणा (उम्र 28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह राणा, निवासी ग्राम मठिया, पोस्ट ऑफिस बक्सीर, तहसील बसुकेदार, थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।





