नए साल के पहले दिन गुप्तकाशी पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग।नए साल की शुरुआत के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्तकाशी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

घटना एक जनवरी 2026, गुरुवार की है, जब थाना गुप्तकाशी पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 14 बोतल अंग्रेजी शराब, सोलमेट व्हिस्की, बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान मनोज लाल पुत्र प्रेमलाल, निवासी ग्राम नाला, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में अपर उप निरीक्षक उषा ध्यानी, कांस्टेबल हर्ष जोशी और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल रहे।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त रखने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

  • Related Posts

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के सख्त निर्देश: स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट, आंगनबाड़ी और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

    मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शौचालय की सफाई और देखभाल के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने, प्रदेशभर…

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ,जनपद मुख्यालय में भक्ति और आस्था से सजी रथ शोभा यात्रा

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में एकल अभियान अंचल द्वारा भव्य राम मंदिर रथ शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *