
उत्तरकाशी :उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल ही उच्च स्तरीय बैठक कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि धराली में आपादा आई उसके बाद वहां भारी मात्रा में मलबा आया है और SDRF द्वारा कल शाम तक 60 से 70 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका था। क्षेत्र की सड़कों की कनेक्टिविटी पूरी तरह बाधित हो चुकी है, जिसे जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। सेना के साथ लगातार संपर्क में रहकर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन के तहत 160 पुलिसकर्मियों के साथ 10 वरिष्ठ अधिकारी और 4 एसपी रैंक के अधिकारी इस अभियान में लगाए गए हैं। साथ ही, क्षेत्र में बनी झील से पानी निकासी का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है ताकि आगे कोई और नुकसान न हो।
मुख्यमंत्री धामी आज स्वयं हालात का जायजा लेने हरसिल के लिए रवाना होंगे और आज व कल दो दिन वहीं रहकर राहत कार्यों की निगरानी करेंगे।