रुद्रप्रयाग।केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र डुंगर-भटवाड़ी ,बड़ेथ,पाटियूँ,छेनागाड़ एवं क्यार्क बरसूडी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक नौटियाल ने आपदा राहत केंद्रों में प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर उनकी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण व क्षति का आंकलन कर जल्द से जल्द पुनर्वास के कार्यों के लिए निर्देशित किया। प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर विधायक नौटियाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है, विभिन्न जगहों पर बाधित मोटर मार्ग को पाटियूँ तक दुरुस्त किया गया है और आवाजाही सुचारू हो गई है और तालजामण तक मोटर मार्ग को खोलने का कार्य लगातार किया जा रहा है। कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों की हरसंभव मदद की जा रही है। विधायक नौटियाल ने कहा कहा कि आपदा के इस संकट में पूरी सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी,जिला पंचायत सदस्य सुबोध बगवाड़ी,अमित मैखंडी,मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नेगी,प्रधान दीपा देवी,दीनानाथ,प्रेमनाथ,विनोद देवशाली,अनिल कोठियाल,विपिन सेमवाल,भगत कोटवाल,राय सिंह राणा आदि थे।






