कार्तिक स्वामी में भैरवनाथ मंदिर के समीप होगी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित, 4 अप्रैल को होगा अखंड रामायण पाठ

कार्तिक स्वामी में भैरवनाथ मंदिर के समीप होगी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित, 4 अप्रैल को होगा अखंड रामायण पाठ।



(भूपेंद्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग। श्री कार्तिकेय मन्दिर समिति ने कुमार लोक क्रोंच पवर्त पर भैरव नाथ मन्दिर के समीप बंजरगवली की मूर्ति स्थापना करने जा रहा है। 

जनकारी देते हुए अध्यक्ष शत्रुधन नेगी ने बताया कि भक्तों के आग्रह पर कार्तिक स्वामी में बंजरगवली की विशालमूर्ति स्थापित करने की तैयार हो चुका है। मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम 3 अप्रैल से विधि विधान के साथ कुमार लोक कार्तिक स्वामी में शुरू होगा। जिसमें 3 अप्रैल को पंचाग पूजा से प्रारम्भ होकर पूजन हवन, 4 अप्रैल को अखण्ड रामायण के साथ 5 अप्रैल को इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जायेगा। इसी दिन प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष होने वाले 11 दिवसीय महायज्ञ, कथा प्रवचन का दिन भी समिति द्वारा घोषित किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष शत्रुध्न नेगी ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पूण्य अर्जित करने की अपील की है।

दरअसल क्षेत्र के 362 गावों के भक्तों और मन्दिर समिति द्वारा  विगत कई वर्षो से प्रतिवर्ष विश्वकल्याण और क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि की कामना के लिए कार्तिक स्वामी मन्दिर में यह आयोजन होता आया है।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *