केदारघाटी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन गुप्तकाशी द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

केदारघाटी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन गुप्तकाशी द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन।



(विपिन सेमवाल/तहलका यूके रुद्रप्रयाग)

गुप्तकाशी।केदारघाटी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन गुप्तकाशी द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है , इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी विजेता तथा उपविजेताओं को ट्रॉफी तथा नगद राशि  के साथ सम्मानित किया गया। कैरम विजेता एकल को इक्कीस हजार, उपविजेता को ग्यारह हजार वही युगल विजेता को इकत्तीस हजार और उपविजेता को पंद्रह हजार की नगद राशि प्रदान की गई  वही टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूरज नेगी को चुना गया।  समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे ने कहा कि खेल की भावना संघर्ष में है ,अथवा पराजय में नहीं उन्होंने कहा कि कि उसी द्वारा समय-समय पर ऐसे ही प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है । इस दौरान कैरम युगल में पंकज और भूपेंद्र विजेता तथा सूरज एवम अरविंद उपविजेता  रहे। वही कैरम एकल में  गिरीश विजेता तथा उपविजेता भूपेंद्र रहे ।  गत 25 वर्षों से संघटन द्वारा लगातार खेल भावना को बढ़ावा दिलाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान डा जैक्स वीन नेशनल  स्कूल के छात्र छात्राओं को उनके नाटक जीतू बगड़वाल के लिए सभी पात्रों को सम्मानित भी किया गया । साथ ही  विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।  इस दौरान पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल प्रधान प्रेमसिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मदन सिंह रावत,  ऑर्गेनाइजेशन के  अध्यक्ष मनोज पांडेय, माधव कर्नाटकी, सुरेंद्र नौटियाल ,कुलदीप असवाल,  विनोद जमलोकी, वेद प्रकाश जमलोकी,   रवि पांडे, मनीष नेगी, सूरज नेगी ,दिवाकर , गोपाल दत्त भट्ट ,ओम प्रकाश गोस्वामी ,सहित कई लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल,निरीक्षक व अपर उपनिरीक्षकों की तैनाती बदली, व्यवस्था को धार देने की कोशिश।

    रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस विभाग में निरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेशों के तहत कानून व्यवस्था को…

    नए साल के पहले दिन गुप्तकाशी पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

    रुद्रप्रयाग।नए साल की शुरुआत के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्तकाशी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *