विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत मवाणगांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारंभ।

विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत मवाणगांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारंभ। 



(Tehelka uk.)

जखोली। विकासखण्ड जखोली  ग्राम पंचायत मवाणगांव में भण्डारी बन्धुओं द्वारा पूर्व प्रधान स्वर्गीय भगवान सिंह भण्डारी व स्वर्गीय कृष्णा देवी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का भव्य जल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है। गुरुवार से मवाणगांव के प्रधान एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी के प्रांगण में उनके पिता स्वर्गीय भगवान सिंह भण्डारी व माता स्व.कृष्णा देवी की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का भव्य जल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मौजूद क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने भण्डारी बन्धुओं द्वारा आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास सहित समस्त आचार्यगणो व संगीतज्ञों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय भगवान सिंह भण्डारी क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहते थे।



 पारिवारिक जनों द्वारा आयोजित भागवत कथा पुराण को प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि इस प्रकार के आयोजन से जहां क्षेत्र में सुख, शांति, सम्वृद्वि एवं जनकल्याण की भावना उत्पन्न होती है,वहीं परिवारिक जनों के लिए भी वंश वृद्धि सहित रिद्धि सिद्धि प्राप्त होती है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ से सम्बोधित करते हुए आचार्य पं.चन्द्रशेखर नौटियाल ने कहा कि भागवत कथा पुराण करने से जहां कई पीढ़ियों का उद्धार होता है, वहीं दूसरी ओर कथा श्रवण करने से पाप से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर आचार्य सुबोध नौटियाल,आचार्य विनोद थपलियाल,आचार्य विद्या दत्त भट्ट,आचार्य प्रदीप जोशी,आचार्य हर्षमणि नौटियाल,ओम प्रकाश ममगाईं, संदीप पोखरियाल, विजेन्द्र चमोली संगीतमयी ध्वनि से भागवत कथा का रसास्वाद करा रहे हैं। मौके पर आयोजन कर्ता प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी ने सभी आचार्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी निकटवर्ती क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण के लिए आने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर बलदेव सिंह भंडारी,विक्रम सिंह भंडारी,युद्धवीर सिंह भंडारी,राजेंद्र भंडारी,राजकुमार भंडारी, पंकज भंडारी, मनीषा भण्डारी,योगेंद्र भंडारी,अंकित भंडारी, ममंद अध्यक्ष आरती जगवाण सहित पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,दरमियान सिंह रावत,धीरेंद्र पडियार,रणजीत पडियार,प्रताप सिंह जगवाण, कनिष्ठ प्रमुख जखोली कविंद्र सिन्धवाल,युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंशुल जगवाण,सभासद उमा भट्ट,मदन सिंह नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    जखोली व्लाक में आदमखोर गुलदार का आतंक लगातार जारी, एक महिला को फिर बनाया शिकार।

    जखोली। जखोली विकासखंड के अन्तर्गत मखेत गांव के आश्रम तोक मे एक 65 बर्षीय महिला रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला को गुलदार ने फिर अपना निवाला बना दिया है।…

    महिलाओं ने उप वन संरक्षक को बनाया बंधक,रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग भयाक्रांत हैं।

    रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग भयाक्रांत हैं। आज पंचायत भवन डांडा में आयोजित एक बैठक के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुलदार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *