11वे ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दर्शनों को पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत।

11वे ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दर्शनों को पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत।



(तहलका यूके /रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।वहीं इस वर्ष फिल्मी हस्तियां एक के बाद एक भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रही है। बीते मंगलवार को खिलाड़ी फेम अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे थे। बुधवार को प्रातः आठ बजे निरंजनी पीठाधीश्वर 1008 स्वामी कैलाशानंद जी महाराज जी के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।उक्त महानुभावों को प्रदत्त सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुलिस बल द्वारा प्रभावी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच केदारनाथ धाम मन्दिर दर्शन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया है।इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी /केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने कंगना रनौत का स्वागत कर भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद, भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की कहा कि वह समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, प्रण को अधिक शक्ति मिली है। इस दौरान उनके साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी बाबा के दर्शनों को पहुंचे।



कंगना रनौत आम तीर्थयात्रियों के बीच दर्शन को पहुंची तथा तीर्थयात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की ।परम पूज्य निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज जी भी भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे प्रात: को स्वामी जी का श्री बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम था लेकिन मौसम खराब होने के कारण बदरीनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

  • Related Posts

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

    बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ…

    केदारनाथ मंदिर से ऊपर चोराबाड़ी ताल के समीप मिला नरकंकाल YMF के जवानों ने किया रेस्क्यू।

    रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ सेक्टर अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आज 26.अगस्त 2025 को केदारनाथ मंदिर से ऊपर चौराबाडी ताल के समीप एक नरककाल मिला है जिसे सेक्ट्रर अधिकारी व वाई0एम0एफ0…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *