11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत जखोली में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का सफल आयोजन

रुद्रप्रयाग ।जनपद के जखोली विकासखंड में 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत भव्य ब्लाॅक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन को योग के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना था।
योग अनुदेशक विजय राणा व मनीषा भट्ट द्वारा प्रातः 07 बजे से विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां सिखाई गई। प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन में अपनाने का संकल्प किया।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. रघुवीर सिंह ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की अमूल्य देन है। उन्होंने बताया कि यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह, ओंकारानंद हिमालयन, मोंटेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण कुमार शर्मा, डाॅ. दिनेश कुमार, विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लगभग 75 अन्य नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *