उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले,प्रतीक जैन होंगे रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी।

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुये हैं. देर शाम ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. तबादला आदेश के अनुसार कई जिलों के डीएम भी बदले गये हैं. इन जिलों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी जिले शामिल हैं.

प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है. मनीष कुमार को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है. स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है.पौड़ी के डीएम की जिम्मेदारी देख रहे आशीष कुमार को यूकाडा का जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारी और पीसीएस अधिकारियों तक की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है. पिछले लंबे समय से जलागम देख रहे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से अब यह जिम्मेदारी हट गई है. इसी तरह कई सालों से पर्यटन की जिम्मेदारी देख रहे सचिन कुर्वे को भी अब हटा दिया गया है. उनकी जगह धीराज सिंह को बुलाया गया है. वे अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे.

पंकज पांडे से श्रम विभाग हटाया गया है. दिलीप जावलकर से सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई है. इसी तरह आर राजेश कुमार से भी सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. पिछले लंबे समय से किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे युगल किशोर पंत को अब सिंचाई जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. को सोनिका से निबंधक सहकारिता के साथ-साथ यूकाडा की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

वही पीसीएस अधिकारियों की बात करें तो इसमें रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है.

रजा अब्बास को अपन नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है. फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. प्यारे लाल शाह को कोटद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है. देवेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *