
रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी टूटने, मार्ग बंद होने जैसी आपात स्थिति को देखते हुए केदारनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुरक्षा की दृष्टि से समय समय पर रोका भी जा रहा है।ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
बताते चलें कि आजकल मानसून सीजन के चलते श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर पहाड़ी टूटने, तथा बोल्डर गिरने की समस्याये बनी हुई है, ऐसे में जिला प्रशासन की सभी टीमें हर समय अलर्ट मोड़ पर तैनात है। यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर रास्ते टूटे हुए जिन्हें जल्द ही ठीक कराया जाएगा। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने बताया कि वर्तमान में मानसून सीजन चल रहा है, साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में श्री केदारनाथ धाम ,एंव मदमहेश्वर धाम को जाने वाले पैदल रास्तों पर कई जगहों पर पहाड़ी से पत्थर, बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके। डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि हालांकि जब भी मौसम साफ हो रहा है तो यात्रियों को प्रशासन की टीमों की देखरेख में केदारनाथ दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही मानसूनी सीजन समाप्त होता है, फिर से केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित,तरीके से संचालन हेतु जिला प्रशासन तैयार है।