टिहरी में साइबर ठगों पर टिहरी पुलिस का बड़ा प्रहार, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

टिहरी। टिहरी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह तपोवन क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।

साइबर सेल टिहरी गढ़वाल को गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि तपोवन-मुनि की रेती क्षेत्र में कुछ मोबाइल नंबरों से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है।

जांच में पता चला कि ठग ग्रीन गंगा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-3 में रहकर लोगों को कस्टम से बरामद सस्ते आईफोन का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों — अवि तनेजा, नितीश सिंह और विजय — को मौके से गिरफ्तार किया।

बरामदगी में नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने देशभर में लाखों रुपये की ठगी की है, जिनमें से एक व्यक्ति से अकेले 13 लाख रुपये में आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी की गई।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह ठगी की रकम को सीधे अपने खातों में नहीं डालता था, बल्कि 99EXCH.COM नामक ऑनलाइन बेटिंग साइट के जरिये लेनदेन करता था और बाद में रकम को कैश में बदल लेता था।

गिरोह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गिरोह के तीन अन्य साथी — अमन चौहान, अनिरुद्ध गोस्वामी और संदीप — अभी फरार हैं।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी नदीमअतहर और थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान के नेतृत्व में गठित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *