टिहरी में साइबर ठगों पर टिहरी पुलिस का बड़ा प्रहार, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

टिहरी। टिहरी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह तपोवन क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।

साइबर सेल टिहरी गढ़वाल को गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि तपोवन-मुनि की रेती क्षेत्र में कुछ मोबाइल नंबरों से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है।

जांच में पता चला कि ठग ग्रीन गंगा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-3 में रहकर लोगों को कस्टम से बरामद सस्ते आईफोन का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों — अवि तनेजा, नितीश सिंह और विजय — को मौके से गिरफ्तार किया।

बरामदगी में नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने देशभर में लाखों रुपये की ठगी की है, जिनमें से एक व्यक्ति से अकेले 13 लाख रुपये में आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी की गई।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह ठगी की रकम को सीधे अपने खातों में नहीं डालता था, बल्कि 99EXCH.COM नामक ऑनलाइन बेटिंग साइट के जरिये लेनदेन करता था और बाद में रकम को कैश में बदल लेता था।

गिरोह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गिरोह के तीन अन्य साथी — अमन चौहान, अनिरुद्ध गोस्वामी और संदीप — अभी फरार हैं।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी नदीमअतहर और थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान के नेतृत्व में गठित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में वास्तविक हादसे ने मॉकड्रिल की पोल खोली,65 वर्षीय व्यक्ति की नदी में मौत, देर से पहुँची रेस्क्यू टीमें

    रूद्रप्रयाग : रूद्रप्रयाग बेलणी पुल के समीप अलकनंदा नदी में एक तीर्थ यात्री स्नान करने गए थे जहाँ यात्री के पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों…

    18 नवंबर को विधिविधान के साथ बंद होंगे द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर के कपाट,तीन दिवसीय प्रवास के बाद 21 को ऊखीमठ पहुंचेगी डोली,पुजारी शिव शंकर लिंग ने दी जानकारी…..

    रुद्रप्रयाग।द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर को विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि कपाट…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *