ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरिया के ग्रामीणों ने गिरिया–पिलोजी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश राणा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल 2019 में स्वीकृत यह मोटर मार्ग अब तक अधूरा पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान मार्ग पर फिसलन और गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार मरीजों की आवाजाही बेहद जोखिमभरी हो जाती है।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्षों से इस मार्ग के पूर्ण होने की प्रतीक्षा कर रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते परियोजना ठप है। उन्होंने तहसीलदार ऊखीमठ को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश राणा, महिला प्रतिनिधि सरोज देवी, पूर्व प्रधान गिरिया लक्ष्मी देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।






