नववर्ष के जश्न से पहले पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए रूद्रप्रयाग पुलिस मुस्तैद: अक्षय प्रह्लाद कोंडे

रुद्रप्रयाग: नववर्ष के स्वागत की तैयारियों के बीच रूद्रप्रयाग जनपद एक बार फिर सैलानियों की आवाजाही बढ़ने की ओर है। भले ही इन दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में बर्फ गिरने की संभावना जताई जा रही है, जिस कारण पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों के कारण जिले के चोपता, दुगलबिट्टा, घिमतोली, उसनतोली और चिरबटिया जैसे क्षेत्र नववर्ष पर खास आकर्षण बने हुए हैं।

इसी संभावित भीड़ और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर रूद्रप्रयाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

नववर्ष के मद्देनजर जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंगबाजी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

पुलिस अधीक्षक ने सैलानियों से अपील की है कि वे पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और मौसम में बदलाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयां, आपातकालीन किट और गर्म कपड़े साथ रखें। नाइट स्टे की योजना बनाने वाले पर्यटक पहले से ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 112 पर संपर्क किया जा सकता है।

  • Related Posts

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के सख्त निर्देश: स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट, आंगनबाड़ी और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

    मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शौचालय की सफाई और देखभाल के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने, प्रदेशभर…

    नए साल के पहले दिन गुप्तकाशी पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

    रुद्रप्रयाग।नए साल की शुरुआत के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्तकाशी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *