भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को जनपद रुद्रप्रयाग में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके चलते यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल शैक्षणिक गतिविधियों के लिए रहेगा और संबंधित विभागीय अधिकारी इसके अनुपालन को सुनिश्चित करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें और आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।





