श्री केदारनाथ धाम के लिए हैली सेवाएं शुरू, दर्शन कर प्रफुल्लित हुए श्रद्धालु

श्री केदारनाथ धाम के लिए हैली सेवाएं शुरू, दर्शन कर प्रफुल्लित हुए श्रद्धालु 


(Tehelka uk)

श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के चलते प्रभावित यात्रा एव बाबा के दर्शन दोबारा शुरू कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर गुरुवार को मौसम साफ होने के बाद हैली सेवाओं से यात्रा एव दर्शन शुरू हो गए हैं। वहीं धाम में हैली रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को भी एमआई 17 एव अन्य हैली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक रेस्क्यू कर लिया गया है। 


सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में रेस्क्यू एव राहत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही वायु सेना के एमआई 17 एव अन्य हैली सेवाओं के माध्यम से धाम में रह रहे श्रद्धालुओं को शेरसी एव चारधाम हेलीपैड पर उतारा गया। हैली सेवाओं से पर्याप्त राशन एव अन्य अनिवार्य सामग्री भी पहुंच गई है। उधर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के निर्देशन पर हैली सेवाओं से बाबा केदार के दर्शनों के लिए भी लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है।

  • Related Posts

    लगातार भारी बारिश के बीच प्रशासन सक्रिय, सभी सेक्टर अधिकारी सतर्क, यात्रा से पूर्व मौसम की जानकारी लें श्रद्धालु

    जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र ज़िलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी सेक्टर अधिकारियों/सब सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता बरतें।सभी…

    बीते देर रात्रि को केदारनाथ दर्शनों के बाद रास्ते में महिला यात्री की हुई मौत।

    रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से खबर आई है कि बीते देर रात्रि को केदारनाथ से दर्शन कर वापस आ रही महिला यात्री की रास्ते मे अचानक तबियत खराब होने से मौत हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *