माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी के स्वयं सेवियों द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में शानदार प्रस्तुतियां के साथ शिविर का समापन

 माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी के स्वयं सेवियों द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में शानदार प्रस्तुतियां के साथ शिविर का समापन।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

रुद्रप्रयाग।माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी के स्वयं सेवियों ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर में शानदार प्रस्तुतियां दी। एक ओर राष्ट्र के साथ ही स्वयं के जीवन निर्माण को उत्कृष्ट बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए वहीं स्वच्छता के साथ ही कई जन जागरूकता अभियान भी चलाए गए। अंतिम दिन स्वयं सेवियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों को प्रभावित किया।
पंडित ब्रह्मानंदन नौटियाल सरस्वती शिशु मंदिर पुनाड़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने कहा कि ऐसे शिविर हमें राष्ट्र निर्माण का ज्ञान देते है। कहा कि विद्यालय हित और विकास के लिए पालिका हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रतूड़ा शीला रावत ने कहा कि एनएसएस के शिविर छात्र जीवन के निर्माण में बेहतर भूमिका निभा रहे हैं साथ ही राष्ट्र के प्रति स्वयं सेवी को सजग करते हैं। पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंक्वाण, शिशु मंदिर पुनाड़ के प्रबंधक अरुण प्रकाश वाजपेई, शिशु मंदिर बेलनी के प्रधानाचार्य गंगादत्त जोशी, सभासद लक्ष्मण कप्रवान, सुरेंद्र रावत, प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल, दयाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। शिविर का संचालन विद्या मंदिर बेलनी की छात्रा प्रेरणा शुक्ला ने किया। सरस्वती वंदना के साथ ही गढ़वाली समूह गीत, योग, समूज गान, गढ़वाली नृत्य सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सिंह नेगी, अरुण नेगी, धनराज रावत, दीपक मुखवाल, विक्रम आर्य, प्रकाश वशिष्ट, रूप सिंह रावत, सरत चौधरी, सुनील बमोला, कमला गुंसाई, ज्ञानी नेगी, सुरेश शर्मा, महिपाल रावत, उमेंद्र रमोला, कुसुम नेगी, बबली बमोला आदि मौजूद थे।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *