चमोली : थराली में फटा बादल,कई गाड़ियां मलबे में दबी, राहत और बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन

चमोली-जनपद चमोली में थराली विकासखण्ड के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार देर शाम से हुई मूसलाधार बारिश से काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और देर रात बादल फटने की घटना के बाद से थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़,अपर बजार,कुलसारी,चेपडो,सगवाड़ा,समेत अन्य हिस्सों में काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है बाजार क्षेत्रो में जहां दुकानों में मलबा घुस गया और कई मकानों को भी मलबे से क्षति पहुंची है वहीं चेपडो में बादल फटने की घटना से भारी तबाही देखने को मिली है चेपडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबे होने की जानकारी मिली है वहीं नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान होने के साथ ही गाड़िया मलबे में दबी हुई हैं इसके साथ ही तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास के भीतर तक मलबा घुस गया ,नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान हुआ है वहीं कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में हैं घटना के बाद से ही लोग दहशत में हैं और भारी बरिसज के बीच लोगो ने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई।

  • Related Posts

    कपाट बंद होने के बाद भी तुंगनाथ धाम में पर्यटक,परम्पराओं के उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों का विरोध। प्रशासन बोला—शीतकालीन पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार,निगरानी और नियमों का भरोसा

    रुद्रप्रयाग।तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पर्यटकों को भेजे जाने को लेकर अब विरोध तेज हो गया है। मक्कू और पाबजगपुड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने…

    केदारनाथ धाम तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर तथा गंगोत्री धाम के कपट 22 अक्टूबर को होंगे बंद।मद्महेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर तथा बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवम्बर को शीतकाल हेतु होंगे बंद।

    श्री बदरीनाथ धाम : विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे । कपाट बंद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *