विधायक भरत चौधरी ने सुमाड़ी में 45 करोड़ की लागत से बन रहे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत सुमाड़ी भरदार में ₹45 करोड़ की लागत से बन रहे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि विद्यालय निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य तेजी से जारी है। बताया गया कि वर्ष 2026 के अंत तक विद्यालय का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निर्माण जनपद रुद्रप्रयाग के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भविष्य में जिले के शैक्षिक विकास की दिशा तय करेगा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बनेगा।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी विद्यालय परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और निर्माण की गति पर संतोष व्यक्त किया। विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से समझौता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *