प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा कर जिला अस्पताल का भी किया औचक निरीक्षण।

रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग प्रभारी सचिव आर. राजेश कुमार ने आज जिला कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, जिला योजना के अंतर्गत प्रगति एवं केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने मानसून काल के दौरान हुई आपदाओं से हुई क्षति तथा उनके पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक बजट की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से शासन स्तर पर लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वही जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में आज प्रभारी सचिव राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से उपचार व सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली। अस्पताल में स्थापित मशीनों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई। मीडिया से बातचीत में राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2024 से उनकी 6वी जनपद यात्रा है। हर दौरे में विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाती है। आज भी जिलाधिकारी के साथ बैठक में विभिन्न योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई और शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।उन्होंने बताया कि जनपद में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से स्थापित सीटी स्कैन मशीन पूर्ण रूप से संचालित स्थिति में है। पूर्व में आई तकनीकी दिक्कतों का समाधान कर लिया गया है। राजेश कुमार ने फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट की कार्यवाही पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यभर में प्रतिबंधित और बिना डॉक्टर की पर्ची पर बिकने वाली दवाओं एवं सिरप पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वही दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य पदार्थो की जांच के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गये है।

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

    रुद्रप्रयाग। एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देश पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के साथ सभी थाना प्रभारी…

    श्री केदार शीतकालीन यात्रा का पारंपरिक शुभारम्भ , विशेष पूजा-अर्चना और जल कलश यात्रा ने बढ़ाई भव्यता।

    रूद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से आज शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया। प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *