चुनौतीपूर्ण सुरंग का निर्माण पूरा,अब सड़क मार्ग से लौट रहीं विशाल मशीनें,पहाड़ चीरकर बनाया रेल मार्ग, देवप्रयाग–ऋषिकेश सुरंग निर्माण में सफलता।

देवप्रयाग–ऋषिकेश रेल लाइन परियोजना के तहत बनाई जा रही चुनौतीपूर्ण रेल सुरंग का कार्य अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही सुरंग निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली एलएंडटी की विशाल टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की विदाई का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ के भीतर कठिन भूगर्भीय परिस्थितियों में लगातार काम करने वाली यह मशीन अब अपने मिशन को पूरा कर चुकी है।

सुरंग निर्माण के बाद सबसे पहले टीबीएम के कटर हेड को साइट से हटाया गया और अब इसके मेन बेयरिंग जैसे अत्यधिक भारी और तकनीकी हिस्सों को भी सड़क मार्ग से वापस ले जाया जा रहा है। सैकड़ों टन वजनी इन हिस्सों का सुरक्षित परिवहन अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए विशेष वाहनों, तकनीकी टीम और सटीक प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, देवप्रयाग–ऋषिकेश रेल सुरंग का निर्माण पहाड़ी भूगोल, कमजोर चट्टानों और जलस्रोतों के कारण बेहद जटिल रहा, लेकिन आधुनिक टीबीएम तकनीक की मदद से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह सुरंग भविष्य में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन को मजबूती देने के साथ-साथ राज्य की कनेक्टिविटी और विकास को नई गति देगी।

टीबीएम की विदाई को केवल एक मशीन के लौटने के रूप में नहीं, बल्कि उत्तराखंड के रेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण चरण के पूर्ण होने के रूप में देखा जा रहा है, जिसने पहाड़ों के बीच रेल मार्ग के सपने को और करीब ला दिया है।

  • Related Posts

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के सख्त निर्देश: स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट, आंगनबाड़ी और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

    मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शौचालय की सफाई और देखभाल के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने, प्रदेशभर…

    नए साल के पहले दिन गुप्तकाशी पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

    रुद्रप्रयाग।नए साल की शुरुआत के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्तकाशी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *