छोटा जनपद, बड़ी कामयाबी — रुद्रप्रयाग ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में फिर गाड़ा झंडा, जीते 36 पदक”

रुद्रप्रयाग । देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित हुई, जिसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों की टीमें शामिल थीं। छोटे जनपद रुद्रप्रयाग ने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 36 पदक जीते, जिनमें 18 स्वर्ण, 17 कांस्य और 1 रजत पदक शामिल हैं।

जनपद के जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़, कूद और थ्रो की सभी विधाओं में बच्चों ने पूरी मेहनत से भाग लिया। कई खिलाड़ी इंजर्ड और चोटिल होने के बावजूद मैदान में डटे रहे और जिले का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग के खिलाड़ी लगातार दो वर्षों से प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर रहे हैं और अब बहुत कम अंतर से ओवरऑल चैंपियनशिप से पीछे रह गए। यदि पर्याप्त संसाधन और अभ्यास का समय मिले तो अगली बार रुद्रप्रयाग निश्चित रूप से प्रदेश चैंपियन बनेगा।

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य एवं टीम मैनेजर संजय सजवाण ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया है और यह सफलता जनपद के सभी व्यायाम शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस बार कुल 36 पदकों में से 34 पदक लड़कियों ने जीते हैं, जबकि 2 पदक लड़कों के खाते में गए हैं। उन्होंने कहा कि यह रुद्रप्रयाग के लिए गर्व का विषय है कि बेटियां खेलों में इतनी मजबूती से आगे बढ़ रही हैं।

प्रतियोगिता में महक शर्मा, आरजू, दीया अंडोला, थीमी, गीता, निकिता, स्वाति परिहार, निशा और सुधना जैसे खिलाड़ियों ने विभिन्न विधाओं में स्वर्ण जीते। महक शर्मा ने 200 मीटर, लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में पहला स्थान हासिल किया, जबकि निशा ने 3 किलोमीटर वॉक में गोल्ड जीता। आरजू ने 800 मीटर और 1500 मीटर में पदक जीते, वहीं क्रॉस कंट्री इवेंट में दीया अंडोला, थीमी और आरजू की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।

खिलाड़ियों ने बताया कि अगस्त्यमुनि में अभ्यास के लिए कोई सिंथेटिक मैदान न होने से उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अगस्त्यमुनि में एक सिंथेटिक खेल मैदान का निर्माण किया जाए, ताकि वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

टीम प्रबंधन ने विश्वास जताया कि यदि ऐसे ही प्रयास जारी रहे तो रुद्रप्रयाग जनपद बहुत जल्द पूरे उत्तराखंड में ओवरऑल चैंपियन बनकर उभरेगा।

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

    रुद्रप्रयाग। एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देश पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के साथ सभी थाना प्रभारी…

    श्री केदार शीतकालीन यात्रा का पारंपरिक शुभारम्भ , विशेष पूजा-अर्चना और जल कलश यात्रा ने बढ़ाई भव्यता।

    रूद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से आज शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया। प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *