केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आपस मे हुई दो वाहनों की भिड़ंत,घायलों को भिजवाया गया जिला अस्पताल

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आपस मे हुई दो वाहनों की भिड़ंत,घायलों को भिजवाया गया जिला अस्पताल।



रिपोर्ट – भूपेन्द्र भण्डारी /तहलका यूके रुद्रप्रयाग 

रुद्रप्रयाग -केदारनाथ मार्ग पर आज फिर हुई दो वाहनों कीआपस मे टककर,हालांकि गनीमत रही की सभी को हल्की चोटे आई.जबकि बीते 2 दिन पहले भी इसी मार्ग पर दो वाहनों मे टककर हुई थी.


 जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग 11:30 बजे के आसपास रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राजमार्ग पर  तहसील व पीडब्लूडी के बीच दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई है।                          


वहीं सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मास्टर ट्रेनरके साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंची ओर घायलों का फास्ट एंड कर एम्बुलेशन के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।


यात्रा सीजन शुरू होते ही वाहनों की अफरा तफरी के चलते अक्सर एक्सीडेंट होने की सूचनाएं मिलती रहती है,ऐसे एक्सीडेंट अक्सर यात्री वाहनों द्वारा ही घटित होते हैँ,इसका मुख्य कारण हैँ तेजगति से चलना तथा ओवर टेक करना.


जबकि पुलिस एंव परिवहन विभाग  लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने को कहता रहता हैँ मगर अफरा तफरी के चककर मे एक्सीडेंट की घटनाये सामने आ रही हैँ.

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *