देर रात हार्डवेयर की दुकान में लग गयी थी आग, थाना ऊखीमठ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया काबू।
(Tehelka uk न्यूज)
ऊखीमठ।देर रात्रि 1:15 बजे के आसपास कस्बा ऊखीमठ में स्थित राणा हार्डवेयर में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग के अधिक फैलने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया।