नशा मुक्त देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने तहसील ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बक्सीर और रोसियाड़ा तोक के आसपास अवैध भांग की खेती को नष्ट कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस, जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया, जिसके तहत करीब पांच एकड़ भूमि में फैली अवैध भांग की खेती को पूरी तरह नष्ट किया गया।
जनपद पुलिस ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल छह मुकदमे दर्ज कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और आम जनमानस के बीच जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें और नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करें ताकि देवभूमि उत्तराखंड को पूर्णतः नशा मुक्त बनाया जा सके।






