रूद्रप्रयाग : जनपद के विकासखंड जखोली स्थित दूरस्थ पर्यटन स्थल बधाणीताल के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। बधाणीताल को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में 3 करोड़ 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से पर्यटकों के लिए पथ निर्माण, रैलिंग, गेस्ट हाउस सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा को अब धरातल पर उतारा जा रहा है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि बधाणीताल के साथ-साथ बधाणी गांव से पांवाली कांठा बुग्याल तक अलग-अलग ट्रैक रूट विकसित किए जाएंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता मिनल गुलाटी ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत बधाणीताल के चारों ओर पथ निर्माण, रैलिंग, कैफे हाउस और ग्लास हाउस जैसे कार्य किए जाएंगे, जिन्हें 18 माह की अवधि में पूर्ण किया जाना है।






