केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा के समीप भस्खलन होने से मची हड़कंप ,मलबे में फंसे 2 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू।
(Tehelka uk, rudraprayag)
रुद्रप्रयाग -गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से समीप जामु जाने वाले रास्ते पर बना केदार वाटिका रेस्टोरेंट मे घुसा मलवा.
रेस्टोरेंट मे थे दो कर्मचारी, जिन्हे रेस्क्यू टीमों द्वारा सकुशल बाहर निकाल दिया गया है.
राजस्व निरीक्षक मनोहर लाल अन्जुवाल से मिली जानकारी के अनुसार फाटा से जामु जाने वाले मार्ग पर भू स्खलन होने से यहाँ स्थित केदार वाटिका रेस्टोरेंट मे मलवा घुसने से यहाँ फंसे दो कर्मचारीयों का प्रशासन एंव स्थानीय लोगों द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया,इन दोनों व्यक्ति पर हल्की चोटे आई है जिन्हे तुरंत नजदीक अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती कराया है.वहीं केदारनाथ मार्ग पर रैल गाँव के दोनों तरफ से गधेरे आने से मार्ग बंद है. साथ ही ब्युगाड मे भी मार्ग अवरुद्ध चल रहा है,
प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने की कवायत जारी है.