केदारघाटी में भालू का आतंक, गुप्तकाशी के न्यालसू गांव में बुजुर्ग पर हमला।

रुद्रप्रयाग । केदारघाटी क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ग्राम न्यालसू (रामपुर) के साढ़ा तोक का है, जहां बुधवार सायं करीब साढ़े तीन बजे एक भालू ने 55 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम न्यालसू निवासी मंगल सिंह पुत्र बच्चन सिंह गौशाला के समीप खेतों की ओर गए हुए थे, इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर और जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल मंगल सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए फाटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया।

लगातार हो रही भालू की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन और वन विभाग इस बढ़ते खतरे को लेकर क्या कदम उठाता है।

  • Related Posts

    थाती–बड़मा में भालू रेस्क्यू के बाद वन विभाग अलर्ट,18 सदस्यीय टीम तैनात, कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी।

    रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड अंतर्गत थाती–बड़मा क्षेत्र में हाल ही में किए गए भालू रेस्क्यू के बाद वन विभाग पूरी तरह सतर्क मोड में है। एसडीओ जखोली…

    जोंडला अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार का सफल रेस्क्यू, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस।

    रुद्रप्रयाग। जनपद के अगस्त्यमुनि क्षेत्र अंतर्गत जोंडला के समीप बीती 13 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे वन विभाग की टीम ने एक गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू एवं ट्रैपिंग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *