रुद्रप्रयाग । केदारघाटी क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ग्राम न्यालसू (रामपुर) के साढ़ा तोक का है, जहां बुधवार सायं करीब साढ़े तीन बजे एक भालू ने 55 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम न्यालसू निवासी मंगल सिंह पुत्र बच्चन सिंह गौशाला के समीप खेतों की ओर गए हुए थे, इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर और जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल मंगल सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए फाटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया।
लगातार हो रही भालू की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन और वन विभाग इस बढ़ते खतरे को लेकर क्या कदम उठाता है।





