रुद्रप्रयाग में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखंड के अनुपालन में होमगार्ड्स स्थापना दिवस–2025 के अवसर पर कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स महोदय के निर्देशानुसार 24 दिसंबर 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उत्सव–2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्री संदीप रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रमोद घिल्डियाल उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड्स गढ़वाल मंडल श्री गौतम कुमार ने की।
आयोजन के दौरान महिला एवं पुरुष होमगार्ड्स जवानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा। उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अवैतनिक अधिकारियों को कल्याण कोष से प्राप्त चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री नवीन कुमार अवैतनिक प्लाटून कमांडर रुद्रप्रयाग को पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सीडी डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंडलीय कमांडेंट द्वारा रेतिक परेड में प्रतिभाग करने वाली महिला होमगार्ड्स जवानों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले जवानों को भी मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रुद्रप्रयाग श्री सुरेंद्र दत्त डंगवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जवानों एवं उनके परिवारजनों के लिए भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की। इस अवसर पर मीडिया एवं अन्य समाचार पत्रों के मीडिया साथियो द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।






