रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड अंतर्गत थाती–बड़मा क्षेत्र में हाल ही में किए गए भालू रेस्क्यू के बाद वन विभाग पूरी तरह सतर्क मोड में है। एसडीओ जखोली डॉ. दिवाकर पंत ने बताया कि रेस्क्यू के बाद एहतियातन क्षेत्र में 18 सदस्यीय वन विभाग की टीम लगातार गश्त, मॉनिटरिंग और निगरानी कर रही है। भालू की संभावित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में 10 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि थाती–बड़मा के ऊपर का पूरा इलाका रिजर्व फॉरेस्ट में आता है और गांव के ठीक बाद जंगल शुरू हो जाता है, जहां से भालू के आने की संभावना रहती है। रेस्क्यू के दौरान भालू को ट्रेंकुलाइज कर प्राकृतिक आवास की ओर भेज दिया गया था और उसकी मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। अब तक भालू द्वारा किसी प्रकार की जनहानि या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
वन विभाग सुबह के समय विशेष सतर्कता बरतते हुए स्कूली बच्चों को टीम की मौजूदगी में सुरक्षित स्कूल तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहा है। साथ ही महिलाओं और ग्रामीणों के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उन्हें कुछ समय तक जंगल की ओर न जाने, समूह में निकलने और रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में प्रवेश से बचने की अपील की जा रही है।
एसडीओ ने कहा कि भविष्य में यदि क्षेत्र में भालू की सक्रिय मौजूदगी दर्ज होती है तो विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार पिंजरा लगाने सहित सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार गश्त पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।





