कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाये जाने एवं नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव के नेतृत्व में गुप्तकाशी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से साढ़े तीन लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
बृजमोहन पुत्र बुद्धि लाल, निवासी ग्राम लमगौण्डी, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण*
1. एस0एस0आई0 आशुतोष चौहान
2. एस0आई0 प्रदीप चौहान
3. आरक्षी मनोज कुमार,
4. आरक्षी राजकुमार