जनपद रुद्रप्रयाग में बजरंग दल की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। जनपद में बजरंग दल की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है।आपको बतादे कि नये बस अड्डे पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यलय में बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने की। जिसमें जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा आगामी कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई। इसमें राहुल खन्ना को जिला अध्यक्ष व सयोजक बनाया गया, दीपक गुसाईं को उपाध्यक्ष व सह संयोजक, पवन बिष्ठ को नगर सयोजक,शुभम पटवाल को जिला बलो उपासक,अमरदीप को जिला बलो उपासक,अनीश पंवार को नगर ब्लो उपासक बनाया गया।







