बुधवार को रुद्रप्रयाग के कुंड डैम की झील में मिला एक युवक का शव, एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मस्सकद कर शव को निकला बाहर ।
(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग। आज बुधवार को रुद्रप्रयाग के कुंड डैम की झील में एक युवक का शव मिला है, सूचना के बाद जब पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची तो शव झील के मध्य में तैर रहा था, जिसके बाद स्पेक्टर करण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ और 40 बीएन फ्लैट टीम द्वारा शव का बाहर निकाला ओर शव को झील से निकाल पुलिस को सौंपा, मृतक युवक का नाम मनोज कुमार है जो कि लगभग 34 वर्ष का है, मृतक मोदीपुरम, मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है, मृतक के शव को रेस्क्यू करने वाली एसडीआरएफ टीम में इंस्पेक्टर करण सिंह एवं आरक्षी मुकेश कुमार आरक्षी सुभाष चंद्र आरक्षी जगदीश प्रसाद आरक्षी हिमांशु नेगी चालाक विपिन रतूड़ी आपदा फ्लड टीम के आरक्षित सुमित नौटियाल आदि शामिल रहे।