बेखौप बाजारों की गलीयो मे घूमने लगा गुलदार,सीसीटीवी में हुआ कैद,विभाग व प्रशासन ले संज्ञान।

बेखौप बाजारों की गलीयो मे घूमने लगा गुलदार,सीसीटीवी में हुआ कैद,विभाग व प्रशासन ले संज्ञान।



 (Tehelka uk)

रुद्रप्रयाग :  उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मे आये दिन गुलदार के हमले की खबरें  सामने आती रहती है,कहीं जानवरो तो कहीं इंसानों को गुलदार द्वारा निवाला बनाया जाता है.


वहीं एक ऐसी ही तस्वीर गुलदार की रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला के सीसीटीवी कैंमरे मे कैद हुई, जहाँ शाम होते ही गुलदार रियासी बस्ती मे बेखौप घूमता नजर आ रहा है, यहाँ गुलदार कूड़े दान से कूड़े की थेली को लेकर जा रहा है.



देखने वाली बात यह भी है कि गुलदार इतना भूखा है कि उसे जब कोई जानवर शिकार के लिए नहीं मिला तो वह कुड़े को खा रहा है, ऐसे मे अगर अचानक कोई बच्चा,या बड़े बुजुर्ग बाहर गुजर रहे हो तो गुलदार इंसान को अपना निवाला बनाने मे रति भर देरी नहीं करने वाला है.


रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र मे बेलणी बाजार के ऊपरी मोहल्लो मे भी कई बार गुलदार मकान की छतो मे बैठा दिखाई  दे रहा है, लोग डर से बाहर नहीं निकल रहे, क्योंकि गुलदार रात्रि होते ही बेखौप घूमने लगे है.


वहीं वन विभाग, जिला प्रशासन व नगर पालिका को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने एंव इस तरह मौहल्लो मे घूमने से रोकने का इंतजाम करना होगा वरना वो दिन दूर नहीं होगा जब यह गुलदार किसी इंसान पर  हमला करने मे देरी न करे.

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *