बेखौप बाजारों की गलीयो मे घूमने लगा गुलदार,सीसीटीवी में हुआ कैद,विभाग व प्रशासन ले संज्ञान।
(Tehelka uk)
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मे आये दिन गुलदार के हमले की खबरें सामने आती रहती है,कहीं जानवरो तो कहीं इंसानों को गुलदार द्वारा निवाला बनाया जाता है.
वहीं एक ऐसी ही तस्वीर गुलदार की रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला के सीसीटीवी कैंमरे मे कैद हुई, जहाँ शाम होते ही गुलदार रियासी बस्ती मे बेखौप घूमता नजर आ रहा है, यहाँ गुलदार कूड़े दान से कूड़े की थेली को लेकर जा रहा है.
देखने वाली बात यह भी है कि गुलदार इतना भूखा है कि उसे जब कोई जानवर शिकार के लिए नहीं मिला तो वह कुड़े को खा रहा है, ऐसे मे अगर अचानक कोई बच्चा,या बड़े बुजुर्ग बाहर गुजर रहे हो तो गुलदार इंसान को अपना निवाला बनाने मे रति भर देरी नहीं करने वाला है.
रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र मे बेलणी बाजार के ऊपरी मोहल्लो मे भी कई बार गुलदार मकान की छतो मे बैठा दिखाई दे रहा है, लोग डर से बाहर नहीं निकल रहे, क्योंकि गुलदार रात्रि होते ही बेखौप घूमने लगे है.
वहीं वन विभाग, जिला प्रशासन व नगर पालिका को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने एंव इस तरह मौहल्लो मे घूमने से रोकने का इंतजाम करना होगा वरना वो दिन दूर नहीं होगा जब यह गुलदार किसी इंसान पर हमला करने मे देरी न करे.