सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर राह चल रहे वाहन चालकों को वितरित किये गये हेलमेट।
(Tehelka uk न्यूज)
यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ।34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया।
रुद्रप्रयाग।पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग/यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्याम लाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा मंजुल रावत, रिन्यू कम्पनी प्रबन्धन की उपस्थिति में चौकी तिलवाड़ा पर आम जनमानस को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही लोगों से अपेक्षा रखी गई कि वे स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिगत दुपहिए वाहन में हेलमेट अवश्य पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा माह अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निरन्तर लोगों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरुक किया गया है।