केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना कार्य हेतु तैनात किए मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना कार्य हेतु तैनात किए मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।


(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।  07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में ईवीएम से मतगणना एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतगणना हेतु तैनात किए गए 103 कार्मिकों को विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। ईवीएम की मतगणना हेतु 17 मतगणना सुपरवाईजर, 18 मतगणना सहायक तथा 20 माइक्रो ऑब्जर्वर  इसके साथ ही पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 12 मतगणना सुपरवाईजर, 24 मतगणना सहायक, 12 माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व सहित तैनात किए गए हैं।

   इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित कार्मिकों से कहा कि उन्हें जो मतगणना हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उस प्रशिक्षण को सभी कार्मिक गंभीरता से ग्रहण करें तथा किसी भी शंका एवं समस्या के लिए प्रशिक्षण के दौरान ही इसका समाधान कर लिया जाए ताकि मतगणना के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि ईवीएम की गणना से फाॅर्म 17ए एवं 17सी से ठीक तरह से मिलान कर लें तथा उपस्थित अभिकर्ताओं को भी ईवीएम पर पड़े वोटों को भी उन्हें ठीक ढंग से दिखा दें ताकि किसी भी अभिकर्ता को किसी भी प्रकार की कोई शंका या समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना को सभी कार्मिक संवेदनशीलता के साथ गणना करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी न की जाए।

   इस अवसर पर नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने भी पोस्टल बैलेट की मतगणना को सावधानीपूर्वक से करने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी न करें तथा सावधानीपूर्वक पोस्टल बैलेट मतों की गणना करें।

    इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी, माइक्रो आब्जर्वर दीपा बिष्ट सहित मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहे।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *