कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने बीती रात मिली सूचना पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 12 बोतल और 48 पव्वे सोलमेट व्हिस्की बरामद किए गए। मौके पर अवैध शराब परिवहन की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तेजपाल पुत्र शंकर लाल, निवासी रतूड़ा, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह बिना अनुमति शराब परिवहन कर रहा था और जांच के दौरान कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कार्रवाई में अपर उपनिरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल, मुख्य आरक्षी देवेंद्र राघव और आरक्षी कुलदीप सिंह की टीम शामिल रही, जिन्होंने सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए अवैध शराब को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






