रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस विभाग में निरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेशों के तहत कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
निरीक्षक स्तर पर जारी आदेशों के अनुसार निरीक्षक ना०पु० मनोज सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग से स्थानांतरित करते हुए थाना प्रभारी ऊखीमठ नियुक्त किया गया है। निरीक्षक ना०पु० सुरेश चन्द्र बलूनी, जो अब तक वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात थे, उन्हें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक ना०पु० मुकेश चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग बनाया गया है। निरीक्षक ना०पु० नीलम खाती को महिला हेल्पलाइन/सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय से स्थानांतरित कर प्रभारी डीसीआरबी एवं अन्य सहवर्ती शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है। वहीं निरीक्षक ना०पु० राकेश कुमार को डीसीआरबी एवं अन्य सहवर्ती शाखाओं से स्थानांतरित कर प्रभारी सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग नियुक्त किया गया है।



अपर उपनिरीक्षक स्तर पर भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार को चौकी प्रभारी जखोली से स्थानांतरित कर थाना गुप्तकाशी भेजा गया है। अपर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी तिलवाड़ा से थाना अगस्त्यमुनि की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अपर उपनिरीक्षक जावेद अली को थाना अगस्त्यमुनि से चौकी प्रभारी तिलवाड़ा बनाया गया है। अपर उपनिरीक्षक अनूप शर्मा को चौकी प्रभारी बसुकेदार से कोतवाली रुद्रप्रयाग तैनात किया गया है। अपर उपनिरीक्षक भूपाल सिंह को थाना अगस्त्यमुनि से चौकी प्रभारी बसुकेदार नियुक्त किया गया है। अपर उपनिरीक्षक मनबर सिंह नेगी को पुलिस लाइन से थाना ऊखीमठ भेजा गया है। अपर उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, जो क्षेत्राधिकारी पेशी गुप्तकाशी में तैनात थे, उन्हें वर्तमान तैनाती स्थल पर ही नियुक्त रखते हुए पूर्ववत दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर उपनिरीक्षक संजय लेखवार को डीसीआरबी पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में तैनात किया गया है। इसके अलावा अपर उपनिरीक्षक दरबान सिंह को थाना अगस्त्यमुनि की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने सभी संबंधित निरीक्षकों एवं अपर उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन से उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। अधिकारियों के इस फेरबदल को जनपद में पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





