देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। शासन द्वारा 17 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार 19 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती/अतिरिक्त जिम्मेदारी इस प्रकार है—
श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम (IAS-2001) को सचिव-आवास, आयुक्त-आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री शैलेश बगौली (IAS-2002) को सचिव-पेयजल बनाया गया है।
श्री सचिन कुर्वे (IAS-2003) को सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त-स्वास्थ्य, PD/UK Health System Development Project की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री दिलीप जावलकर (IAS-2003) को निदेशक-ऑडिट बनाया गया है।
श्री विनीत तोमर (IAS-2004) को सचिव-सहकारिता नियुक्त किया गया है।
डॉ. आर. राजेश कुमार (IAS-2007) को सचिव-आवास, राज्य संपत्ति विभाग एवं आयुक्त-आवास की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री दीपक कुमार चौधरी (IAS-2007) को सचिवालय प्रशासन, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
श्री विनोद कुमार सुमन (IAS-2007) को उत्तराखंड आपदा तैयारी एवं सहनशीलता परियोजना (U-PREPARE) का परियोजना निदेशक बनाया गया है।
श्री रणवीर सिंह चौहान (IAS-2009) को सचिव-राज्य संपत्ति, आयुक्त-खाद नियुक्त किया गया है।
डॉ. अहमद इकबाल (IAS-2010) को अपर सचिव-वित्त, ऊर्जा, आवास तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
सुश्री रंजना राजगुरु (IAS-2010) को अपर सचिव-विद्यालयी शिक्षा नियुक्त किया गया है।
श्री आनंद स्वरूप (IAS-2010) को अपर सचिव-आपदा प्रबंधन एवं परियोजना निदेशक U-PREPARE की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री देव कृष्ण तिवारी (IAS-2010) को अपर सचिव-सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है।
श्री उमेश नारायण पाण्डेय (IAS-2010) को अपर सचिव-उद्योग एवं निदेशक राज्यकीय मुद्रालय, रूड़की की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री संजय कुमार (IAS-2010) को अपर सचिव-अल्पसंख्यक कल्याण नियुक्त किया गया है।
श्री विजय कुमार जोगदण्डे (IAS-2012) को अपर सचिव-निर्वाचन बनाया गया है।
श्रीमती अनामिका (IAS-2021) को मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल नियुक्त किया गया है।
श्री श्रवण कुमार (IAS-2021) को राज्य कर आयुक्त कार्यालय, देहरादून में तैनाती दी गई है।
इसके साथ ही पीसीएस अधिकारियों के भी दायित्वों में परिवर्तन किया गया है, जिनमें विभिन्न विभागों में अपर सचिव, निदेशक एवं अन्य प्रशासनिक पदों पर नई तैनाती दी गई है।
शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।








