अतुल मोडल पब्लिक हाइस्कूल तिलवाड़ा में गढ़वाली अंदाज में मनाई गयी पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती

 अतुल मोडल पब्लिक हाइस्कूल तिलवाड़ा में गढ़वाली अंदाज में  मनाई गयी पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी परंपराओं एवं संस्कृति को नई प्राणवायु मिलती है

रुद्रप्रयाग। पर्वतीय गांधी के नाम से विख्यात  उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती अतुल मॉडल पब्लिक हाई स्कूल तिलवाड़ा द्वारा गढ़वाली अंदाज में मनाई गई। आपको बता दें कि इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती पूरे उत्तराखंड में सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर स्कूल  में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली गीत, गढ़वाली भाषण, चांचरी, झुमेलो, जागर, गढ़वाली गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। 


इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पवन प्रकाश मंगाई जी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी उत्तराखंड की वह महान विभूति थे जिन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि एक उत्तराखंडी होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करें।


कार्यक्रम का संचालन आशीष बहुगुणा ने किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर गढ़वाली मिष्ठान चौलाई के लड्डू भी वितरित किए गए।


स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन रावत  ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि, आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं कहीं ना कहीं हम अपनी पुरानी परंपराओं एवं संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रमों से हम अपनी परंपराओं एवं संस्कृति को प्राण वायु देने का काम करते हैं।


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकाश भट्ट, दिनेश सजवाण,  आनंद बिष्ट, अशोक राणा, मंजू पंवार, ममता रावत, लक्ष्मी रावत, मनीषा जगवाण, रेशमा, सुषमा बहुगुणा, सुशील बर्त्वाल आदि ने सहयोग किया।

  • Related Posts

    भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

    रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन…

    खराब एंबुलेंस में हुआ प्रसव, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था,मदद की उम्मीद में निकली महिला ने खराब एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…

    रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *