अपडेट:क्यूडी गांव के 36 वर्षीय रमेश ने लगाई कोटेश्वर मंदिर के समीप अलकनंदा नदी में छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। वीरवार को सुबह 11:32 बजे आपदा कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि कोटेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ टीम मुख्यालय से तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
व्यक्ति की पहचान रमेश (36 वर्ष), पुत्र गोपाल सिंह के रूप में हुई है। वह रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम क्यूडी (काण्डई) का निवासी है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के बावजूद अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और बचाव दल नदी में व्यक्ति की तलाश जारी रखे हुए हैं।
घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।