गुप्तकाशी बाजार के नज़दीक चौहान मोटर के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,सभी यात्री सुरक्षित।

गुप्तकाशी बाजार के नज़दीक चौहान मोटर के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,सभी यात्री सुरक्षित।













(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी बाजार के पास से बड़ी खबर है, गुप्तकाशी बाजार में चौहान मोटर के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, टेंपो ट्रेवलर में चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे, गनीमत ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, टेंपो ट्रेवलर केदारनाथ से बद्रीनाथ जा रहा था, स्थानीय लोगों तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुच सभी यात्रियों को खाई से रेस्क्यू किया गया, व यात्रियों का सामान भी खाई से निकाल यात्रियों को सौंप दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को बद्रीनाथ के लिए रवाना कर दिया, पुलिस द्वारा किये गए तत्काल मदद पर यात्रियों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की, पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशुतोष चौहान, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र शाह, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, कांस्टेबल कैलाश गोस्वामी शामिल थे।

  • Related Posts

    गौरीकुण्ड में नदी में फंसे नेपाली युवक के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस जवान।

    आज चौकी गौरीकुंड को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हाथ मुंह धोने घोड़ा पड़ाव के पास नदी के किनारे गया था, वो पैर फिसलने से पानी के…

    रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन , 14-15 जून तक आपत्तियां आमंत्रित

    आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में 16 और 17 जून 2025 को की जाएगी   जनपद रुद्रप्रयाग की त्रिस्तरीय पंचायतों—ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत—के प्रधान, प्रमुख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *