गौरीकुंड में तप्त कुंड के ऊपर रास्ते से गिरा एक व्यक्ति,पुलिस ने YMF की मदद से तत्काल चिकित्सालय भेजा।

गौरीकुंड में तप्त कुंड के ऊपर रास्ते से गिरा एक व्यक्ति,पुलिस ने YMF की मदद से तत्काल चिकित्सालय भेजा।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

गौरीकुंड में तप्त कुंड के ऊपर से गिरा व्यक्ति जिसका नाम हरिश  S/0 बलवीर  ग्राम सुगना रूद्रप्रयाग का रहने वाला है जो गोरिकुंड में तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिरा, जिसकी सुचना पर वही ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल कमलेश्वरी तत्काल घटना स्थल पर पहुची। तथा तुरंत सूचना चौकी गोरीकुंड को दी गई,फिर जब उन्होंने देखा कि चोटिल ब्यक्ति की सासे चल रही तो  उन्होंने  सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरत कंडी की सहायता से चोटिल व्यक्ति को गोरिकुंड हॉस्पिटल में पहुँचाया। मरीज  की हालत गंभीर देख कर गोरिकुंड हॉस्पिटल से उसे तुरंत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए रेफर किया गया।



इस बीच सूचना वाय एम एफ (YMF)टीम गोरिकुंड को मिली जो तुरन्त हॉस्पिटल गोरीकुंड में पहुचे तथा वहा से घायल हरीश को स्टेचर के मध्यम से बस स्टेंड  तक रेस्क्यू किया गया  और जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।

  • Related Posts

    भीरी के पास मैक्स वाहन हादसे में दो की मौत, चार घायल — सभी बिजनौर निवासी, मौके पर अधिकारी मौजूद

    रुद्रप्रयाग। शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन…

    खराब एंबुलेंस में हुआ प्रसव, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था,मदद की उम्मीद में निकली महिला ने खराब एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…

    रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *